बर्लिन। जर्मनी में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है। स्थानिय अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। अखबार ने कोब्लेंज़ पुलिस विभाग के हवाले से बताया कि बाढ़ से 12 और लोगों की मौत हुई है। रविवार सुबह तक दक्षिण-पश्चिमी जर्मन के राइनलैंड-पैलेटिनेट प्रांत में 110 लोगों की मौत हुई है। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया प्रांत में शनिवार शाम तक मरने वालों की संख्या 45 थी, जबकि बेर्चटेस्गेडेन के बवेरियन क्षेत्र में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है।
कोब्लेंज़ पुलिस विभाग की तरफ से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, अकेले अहरवीलर जिले में 110 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं और 670 अन्य घायल हुए हैं। भारी बारिश और बाढ़ के कारण शनिवार की रात जर्मनी के बवेरिया के बेर्चटेस्गडेनर लैंड जिले में आपातकाल घोषित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.