रविवार, 11 जुलाई 2021

बिजली गिरने से 13 महिला समेत बच्चों की मौंत हुईं

बृजेश केसरवानी              

प्रयागराज। आसपास के जनपदों में रविवार दोपहर की बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने जान और माल का भारी नुकसान किया। आकाश में गरजते-चमकते बादलों के बीच से वज्रपात के दौरा प्रयागराज में 13 महिलाओं-पुरुषों और बच्चों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में पशु भी मारे गए। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत से हाहाकार मचा रहा। सोरांव के रहाइसपुर मलाक बेला गांव में धान की रोपाई करते समय गीता देवी (32) पत्नी वीरेन्द्र कुमार और उसकी सास मालती देवी(55) पत्नी चौबे लाल की मौत हो गई। इसी तरह कोरांव महुली गांव में राम मूरत मिश्रा (58) पुत्र विंद्रा प्रसाद मिश्र, भगेसर गांव में बकरियां चराने गए रामराज (15) पुत्र छैलबिहारी हरिजन, पुष्पेंद्र कुमार (11) पुत्र राजेश कुमार हादसे का शिकार हुए।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव क्षेत्र के आकाशीय बिजली गिरने आरती सरोज (16) पुत्री वकील सरोज व वंदना यादव (18) पुत्री राम खेलावन यादव निवासी दानपुर गंभीर रूप से झुलस गई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। घूरपुर थाना क्षेत्र के रेरा केवटान बस्ती निवासी विमलेश (16) पुत्र मूरतध्वज बिंद उसके साथ रामनारायण (60) पुत्र रामदयाल बिंद बकरी चराने गए थे। वह भी साथ आ रहे थे। अचानक उनके बगल में गरज के साथ बिजली गिरी, जिसमें विमलेश और एक बकरे की मौके पर मृत्यु हो गई। रामनारायण को बेहोश हो गए

गंगापार के नवाबगंज थानाक्षेत्र के सीताकुंड गांव निवासी क्षेत्र आकाशीय बिजली की चपेट में आने रामखेलावन यादव की चार भैंसे भी मर गईं। चारों भैंसें दरवाजे पर खूंटें में बंधी थीं और अचानक कड़कड़ाहट और तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और चारों भैंसे मर गईं। अचानक हुए इस हादसे से रामखेलावन बेसुध से हो गए। मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय बाहर मोगरा गांव निवासी कमला देवी यादव (60) खेत में काम कर रही थीं। तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव पाती गांव निवासी ओझा भारतीय (40) पुत्र देवनारायण भारतीय क्षेत्र के बकचुंदा गांव निवासी प्रभा शंकर तिवारी के खेत में धान की रोपाई कर रहा था। तभी बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...