कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 10 नंबर गेट पर रेलवे पुलिस ने आस-पास के लोगो के ग्रामीणों को इकठ्ठा कर जागरूकता अभियान चलाया।
आपकी जानकारी के अनुसार आपको बता दे की रोही पुल से लेकर सैयाद सरावां पुल तक आये दिन रेलवे की चोअरी की घटनाये बढ़ती जा रही है। जिसकी रोकथाम के लिए आर.पी.एफ थाना प्रभारी भरवारी आर. एस ध्यानी ने आस पास के लोगो के साथ बैठक की। पूछताछ करते हुए चोरी को रोकने के लिए लोगो से अपील भी की और लोगो से यह भी कहा कि अगर कोई चोरी करते हुए दिखे तो आप फ़ौरन रेलवे पुलिस को सूचना दे।
ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही साथ लोगो से यह भी कहा कि आस पास के लोग ट्रैन से सफर करने के दौरान जल्दी उतरने के चक्कर में चैन पुलिंग करके क़ानून तोड़ने का काम करते है। जिससे रेलवे का काफी नुकसान होता है और उस विशेष व्यक्ति के पकड़ जाने पर उसे भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा समझाते हुए लोगो को जागरूक किया कि लोग चैन पुलिंग न करे और यह भी कहा कि रेलवे फाटक बंद रहने के बावजूद भी फाटक खुलने तक इंतज़ार न करके लोग जल्दी निकलने के चक्कर में फाटक क्रॉस करते है। जिससे आये दिन एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिससे काफी लोगो की जान की हानि हो रही। लोगो से अपील करते हुए चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लोगो से रेलवे पुलिस की सहायता करने की अपील की और लोगो को जागरूक किया।
जागरूक अभियान की बैठक में उपस्थित आर.एस.ध्यानी थाना प्रभारी,अशोक कुमार,रमेश यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव मोहन मौर्य,कोमल सिंह,झुरई लाल, पटेल,रमेश,नन्द लाल,दिलीप कुमार,शक्ति लाल व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
समीर अहमद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.