नई दिल्ली। एक बार फिर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये गये हैं। आज 1 जुलाई बृहस्पतिवार से दामों में 25 रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। हालांकि मई—जून में सिलेंडर के दाम सामान्य रहे और अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर में दस रूपये की कटौती हुई। लेकिन अब पेट्रोल—डीजल के बाद सिलेंडर के दाम भी बढ़ने से उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ने लगा है।अब घरेलू गैस सिलेंडर अलग—अलग शहरों में 834 से लेकर 850 तक में मिलेंगे। जून में इनकी कीमत 809 से 825 के बीच थी।
मई व अप्रैल में यही दाम स्थिर थे। जबकि मार्च माह में 819 से 835 तक रहे। फरवरी में 719 से 810 तक रहे, जो कि माह में तीन बार बदले थे। जनवरी में 694 से 710 तक इसकी कीमत रही। ज्ञात रहे कि तेल कंपनियों द्वारा समय—समय पर कीमत में किए जाने वाले बदलावा का असर सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ता है। सरकारी तेल कंपनियां प्रति माह पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.