रविवार, 4 जुलाई 2021

वन महोत्सव: 1 ही दिन में 1.26 लाख पौधे लगाएं

संदीप मिश्र                   
बरेली। ग्राम्य वन मंझा में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, नगर विधयाक अरुण कुमार, बिथरी विधयाक राजेश मिश्रा ने पौधरोपण किया। मंझा में वन महोत्सव के तहत एक ही दिन में 1.26 लाख पौधे लागये जा रहे हैं।
प्रभागीय वन अधिकारी भारत लाल के अलावा, मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार वर्मा, वन संरक्षक जावेद अख्तर समेत प्रशासनिक अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। पौधरोपण के तहत आम, जामुन, महुआ, नीम, आंवला, अमरूद, बेल, कटहल, सहजन, शीशम, इमली, शहतूत, अर्जुन, चिलबिल, पीपल, पाखड़, बरगद, मौलश्री, केसिया सामिया, गुलमोहर, कचनार, अमलतास, जरुल, अशोक आदि के पौधे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'  अखिलेश पांडेय  कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत ...