कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा आज अपनी माँ मधु चोपड़ा का जन्मदिन मना रही है। हालांकि, इस खास मौके पर प्रियंका अपनी माँ मधु चोपड़ा के साथ उपस्थित नहीं है। लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपनी माँ को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है। "मेरी माँ बुद्धि और आकर्षण का एक कॉम्बिनेशन है। जब भी वह मेहमानों से मिलने के लिए तैयार होती थीं तो मैं उन्हें ध्यान से श्रृंगार, क्रीम, और परफ्यूम लगाते हुए देखती थी। उनकी अलमारी में सभी रंग शामिल थे।
फ्लोरल प्रिंट की पिंक शिफॉन साड़ी, चटक ओरंग ,लाल रंग, और गोल्डन येलो। उनके बाल कमर तक आते थे जिसकी वह या तो चोटी या जुड़ा बनाती थीं। जब वह आंखों में काजल, होंठो पर लिपस्टिक और माथे पर बिंदी लगाया करती थीं, उन्हें सजते हुए देखना मुझे बहुत अच्छा लगता था। मैं भी एक दिन उनकी तरह कॉंफिडेंट और परफेक्ट लगना चाहती थी। उनका आत्मविश्वास उनकी खूबसूरती को और भी तेज देता था। चाहे फिर वह साड़ी पहने या वेकेशन पर मॉडर्न ड्रेस वह मुझे हमेशा ही प्यारी लगती थीं। प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा -हैप्पी बर्थडे मॉम। अपने जन्मदिन को एक साथ मनाने के हमारे रिचुअल की मुझे याद आ रही है । लव यू। आपसे जल्द मिलूंगी।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.