अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लगातार दो कारोबारी सत्र से गिरावट का रुख दिखाने के बाद शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों की कीमत में एक बार फिर तेजी का रुख बना। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अगस्त वायदा के लिए सोने का भाव 155 रुपये बढ़कर 47,113 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह वायदा बाजार में चांदी की कीमत में भी 981 रुपये की तेजी आई। जिसके बाद चांदी का जुलाई डिलीवरी वाला वायदा भाव 68,580 रुपये प्रति किलो हो गया।
इसके पहले भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमत में तेज गिरावट देखी गई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना प्रति 10 ग्राम 861 रुपये लुढ़क गया था, जबकि चांदी की कीमत में 1,709 रुपये प्रति किलो की कमी आ गई थी। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी की कीमत में तेजी का रुख बना। अगस्त का फ्यूचर गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 1,774.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी का जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 25.86 डॉलर के स्तर पर आ गया।
बताया जा रहा है कि यूएस फेड रिजर्व ब्याज दरों पर जल्दी ही फैसला लेने वाला है। ब्याज दरों को लेकर होने वाले फैसले का असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत पर भी पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत पर पड़ने वाला कोई भी असर सोने के आयात पर निर्भर करने वाले भारत जैसे देश के घरेलू बाजार पर भी पड़ेगा।
जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के कारण सोने और चांदी के निवेश को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। बाजारी में जारी उतार चढ़ाव के बीच निवेशिकों को काफी सोच समझ कर ही सोने या चांदी में निवेश करने का फैसला लेना चाहिए। छोटे निवेशकों को अभी बाजार से दूरी बनाकर रखना चाहिए। सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक अगर सोना या चांदी में निवेश करना जरूरी भी हो, तो बाजार की उतार-चढ़ाव वाली स्थिति को देखते हुए वायदा बाजार में पैसा लगाने की जगह निवेशकों को हाजिर सौदों पर ध्यान देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.