रविवार, 27 जून 2021

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के खुटहन इलाके के भटपुरा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में पाया गया। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया गया है। पुलिस के अनुसार भटपुरा गांव निवासी यदुनाथ हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई संज्ञेय अपराधों में मुकदमा दर्ज है। स्वजनों का आरोप है कि वह शनिवार की शाम अपने हाथ से घर में मछली बनाकर खुद व परिवार के लोगों को खिलाने के बाद कमरे में सोने चला गया। उसके साथ उसका 12 वर्षीय पुत्र डब्लू भी बगल खाट पर सो गया। उसकी पत्नी और दो पुत्रियां घर के बाहर द्वार पर सोयी हुई थीं।

आधी रात के बाद लघु शंका के लिए डब्लू उठा तो पिता का शव साड़ी के फंदे से धड़ हवा में और घुटने तक पैर खाट पर पड़ा दिखा। पिता को ऐसे हालात में देखते ही वह शोर मचाने लगा। मौके पर आस पास के लोग जमा हो गये। फंदा खोलकर शव नीचे उतारा गया, वहीं घटनास्थल पर आज पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पति को रात में अज्ञात व्‍यक्तियों के द्वारा धोखे से कहीं दूर बुलवाकर उसकी हत्या कर दी गयी। उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव उसी कमरे में फिर से लाकर आत्महत्या का रूप दे दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध है। छानबीन की जा रही है। मृतक के खिलाफ थाने में जान से मारने, लूट और 25 आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...