रविवार, 27 जून 2021

पद: विभाग की वेबसाइट पर जिला आवंटन सूची जारी

हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में खाली पदों को भरने के लिए जिला आवंटन सूची विभाग की वेबसाइट पर जारी हो गई है। यह जानकारी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, एसपी बघेल ने दी। 
एसपी ने बताया कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में पूर्व में 67,867 अभ्यर्थियों के अनन्तिम चयन/नियुक्ति की कार्यवाही की गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अनुपस्थिति, अभिलेखों में विसंगतियां, कार्यभार ग्रहण न करने एवं आदि कारणों से रिक्त हुए 6696 पद जिसमें 1133 अनुसूचित जनजाति के पूर्व से रिक्त पद सम्मिलित है। 
एनआईसी द्वारा विकसित साॅफ्टवेयर के माध्यम से आरक्षण एवं विशेष आरक्षण के सुसंगत नियमों का अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों के गुणांक जनपद की वरीयता एवं जनपदवार/श्रेणीवार रिक्त पदों के आधार पर अनन्तिम चयन सूची/जनपद आवंटन सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है। बघेल ने बताया कि आज जिला आवंटन सूची जारी होने के बाद 28 और 29 जून को बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से सूची में आए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभिलेखों के सत्यापन में सही पाए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तिथि को लेकर अलग से सूचना जारी होगी। 
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के रिक्त 1133 पदों को निर्देशों के क्रम में अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा गया है। रिक्त 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के रिक्त 2833 पदों के सापेक्ष 2257 सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त 1571 पद के सापेक्ष 2147 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हुए हैं। जिसमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया कि अनुसूचित जाति के रिक्त 1128 एवं अनुसूचित जनजाति के 1164 रिक्त पद, कुल 2292 पदों पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्त 6696 पदों के सापेक्ष अनन्तिम चयन/जनपद आवंटन सूची में 2425 महिला अभ्यर्थी एवं 13 शिक्षामित्र एवं 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी सम्मिलित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...