बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जनहित संघर्ष समिति के स्थापना दिवस एवं पूर्व पार्षद पंकज पांडे की पुण्यतिथि पर पर समिति के अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ रोग आश्रम दारागंज में कुष्ठ रोगियों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन फल आदि वितरण किए। इस अवसर पर उन्होंने समिति के कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्गीय पंकज पांडे के सचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय पंकज पांडे का जीवन संघर्षों से भरा रहा और उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलकर जनहित संघर्ष समिति का उदय हुआ है।
जो समाज और राष्ट्र के हित में कार्य कर रही है और आगे उन्होंने कहा कि जनहित संघर्ष समिति सदैव समाज के हितों के लिए समर्पित है। इस अवसर पर स्वर्गीय पंकज पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए सेवा कार्य करने वालों में मुख्य रूप से शलभ पांडे, कुलदीप चौरसिया, राजेश केसरवानी, रवि शुक्ला, अभिलाष केसरवानी, भाई लाल, सचिन गुप्ता, प्रहलाद यादव आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.