बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश की सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार अखिलेश यादव के नेत्रित्व मे पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है। इस बात का आभास जनता जनार्दन के हावभाव से नज़र आने लगा है। उक्त बाते समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन ने चौक महानगर कार्यालय पर लॉकडाऊन के बाद महानगर कार्यकारिणी की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। इफ्तेखार ने कार्यकर्ताओं को ज़िला पंचायत मे मिली सफलता का श्रेय देने के साथ उनकी अथक मेहनत और वरिष्ठ नेताओं के दिशा-निर्देशों पर चलकर विरोधी पार्टी के प्रत्याशियों को शिकस्त देने के लिए भी बधाई दी। कहा, जिस रणनीत के तहत हमारी पार्टी ने ज़िला पंचायत में विजय प्राप्त की।
उसी रणनीत के साथ हम ज़िला परिषद व ब्लाक प्रमुख का भी चुनाव जीतेंगे। महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे हुई मासिक बैठक मे संगठन विस्तार,संगठन को बूथ व सेक्टर स्तर तक प्रभावी बनाने के साथ 2022 मे होने वाले विधान सभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी की सरकार कैसे बने इस बात पर भी चर्चा की गई। उपाध्यक्ष गण इसरार अन्जुम,महेन्द्र निषाद व मोइन हबीबी ने कहा अभी आगामी विधान सभा चुनाव मे छैः माह का समय बाक़ी है। लेकिन हमे इन बचे दिनो मे घर घर गली गली मे वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर दरवाज़े दरवाज़े दस्तक देनी है। रवीन्द्र यादव ने कहा, भाजपा का जहाज़ डूबने वाला है। जनता सपा की साईकिल की सवारी करने को आतुर है। हमारी पार्टी को हर जाति और धर्म का समर्थन है। समाजवादी पार्टी की सरकार मे बिना जाति व धर्म के सभी के विकास की योजनाएँ क्रियान्वित होती थीं।
लेकिन बाबा की सरकार किसी भी जाति की हमदर्द नहीं। योगी सरकार पूंजिपतियों के लिए योजनाए बनाती है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार कारपोरेट घराने को खुश करने के लिए ग़रीबो पर महंगाई का बोझ लादे दे रही है।मासिक बैठक में शहर की तीनो विधान सभाओ मे क्रमशाः मो. गौस शहर दक्षिणी,अभिमन्यु पटेल शहर पश्चिमी व ओ पी यादव शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्षों के नेत्रित्व मे जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ घर घर दस्तक अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं व कोरोना काल मे किस प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ा इसका पूरा ब्योरा इक्ठा कर राष्ट्रीय नेत्रित्व को सौंपा जाएंगा। बैठक मे सै. इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव रवि, इसरार अन्जुम, महेन्द्र निषाद, मोईन हबीबी, हरीषचन्द्र श्रीवास्तव, संतोष निषाद, अशोक मौर्या, महेश निषाद, शिवशंकर केसरवानी, एस पी यादव, राकेश वर्मा, मो. ग़ौस, अब्दुल समद, मो. अज़हर, मो. ज़ैद, औन ज़ैदी, राजेश कुमार (पप्पू पासी),आशीष पाल, सै. मो. हामिद, मो. सऊद, मो. हसीब, आसिफ अन्सारी, आसिफ हुसैन, ताहिर उमर, श्यामू यादव, रितेश प्रजापति, पंकज साहु, विकास यादव बालाजी, निखिल यादव, विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
लॉकडाउन के बाद चौक नगर कार्यालय मे इक्ठा हुए समाजवादी महानगर के पदाधिकारीयों व नेताओं ने देश भर कोरोना से मृत लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। वहीं जो लोग आज भी कोरोना से पीड़ित है। उनके जल्द स्वास्थ लाभ की कामना भी की गई।महानगर मीडिया प्रभारी सै. मो. अस्करी के अनुसार कोविड गाइडलाइन और कोरोना कर्फ्यू के कारण लगभग एक माह के बाद पार्टी कार्यालय बड़ी संख्या मे पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.