रविवार, 20 जून 2021

संस्थान के तत्वावधान में इम्युनिटी बुस्टर का वितरण

गोपीचंद        
बागपत। दिन रविवार को गंगा दशहरा व गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क होम्योपैथिक इम्युनिटी बुस्टर का वितरण भगवान महावीर मार्ग निकट अजितनाथ मंदिर के पास किया गया। संस्थान के प्रबंधक गोपी चन्द सैनी ने बताया कि संस्थान की ओर से यह कार्यक्रम मानव सेवा में समर्पित एक धर्मार्थ सेवा है। जिसको कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत व क्योर फाउंडेशन नई सड़क शास्त्री नगर मेरठ साथ मिलकर चला रहे है। संस्थान द्वारा इस धर्मार्थ कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना संक्रमण काल में आम जन की रोगप्रतिरोधक छमता बढ़ाने में सहयोग करना हैं। 
जिससे बीमारी को ज्यादा फैलने से रोका जा सके और आम जन को सुक्षित किया जा सके। कार्यक्रम में इम्युनिटी बुस्टर वितरण के साथ-साथ संस्थान की और से आम जन को कोरोना वेक्सीन विसवश के साथ लगवाने के लिये प्रेरित किया गया और वैक्सीन को लेकर आम जन की शंकाओं को दूर करने का प्रयास भी किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के सुनील चौहान व संस्थान के सहयोगी सदस्य मनोज जैन ने 120 परिवारों का पंजीकरण कर इम्युनिटी बुस्टर वितरित किये
और मास्क वह कोविड़ 19 प्रोटोकाल के नियमों का पालन कर खुद को सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...