शुक्रवार, 18 जून 2021

हापुड़: जंगल में एक सांड़ बना खूंखार, हमला किया

अतुल त्यागी              
हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव समाना का है। जहां जंगल में एक विजार खूंखार बना हुआ है। जहां भी ग्रामीणों को देख लेता है, उनके पीछे भाग कर हमला करता है। बताया जा रहा है कई ग्रामीण इसके शिकार भी हो चुके हैं। लेकिन, कोई इसे पकड़ने के लिए तैयार नहीं है। आज मामला उस वक्त संज्ञान में आया। जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
लोगों को जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा लेकिन, खूंखार बना विजार काफी समय तक लोगों के पेड़ से उतरने का पेड़ के नीचे ही खड़ा होकर इंतजार करता रहा। लेकिन, ग्रामीण पेड़ पर ही चढ़े रहे लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह विजार को वहां से भगाया गया। ऐसा ना हो कहीं कोई खूंखार बने विजार का शिकार होजाए और जिंदगी से हाथ धोना पड़ जाए पहले भी बहुत किस्से सामने आए हैं। धौलाना क्षेत्र का मामला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...