रविवार, 13 जून 2021

जगन्नाथ यात्रा के लिए रथ का निर्माण प्रारंभ किया

विश्वराजन   
पुरी। महाप्रभु श्री जगन्नाथ के विश्व प्रसिद्ध रथ की सवारी के लिए रथ निर्माण कार्य चल रहा है।  आज रथ के सभी पहिए और धुरों पर डेरा है। परंपरा के अनुसार सर्दियों में तीनों रथों के सभी पहिये समाप्त हो जाते हैं।  लेकिन इस साल चार दिन हो गए हैं। पहियों को फिर पहियों पर लगाया जाता है और दिशा निर्धारित की जाती है।  नेत्रोत्सव या रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर, रथों को बिना किसी रुकावट के सिंह द्वार तक ले जाया जाता है।  तदनुसार, पहियों और धुरों को जोड़ा गया था। फिर, परंपरा के अनुसार, तीनों रथों का नाहक देवस्वना की पूर्णिमा के दिन उदय होगा। इसलिए निर्माण कार्य चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...