सोमवार, 21 जून 2021

संक्रमण में योगा से निरोग रहने का मूलमंत्र समझाया

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के ओर से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर नैनी मे प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा मो. शारिक़ के आवास पर योग गुरु मुंतज़िर रिज़वी की देख रेख मे योग दिवस पर कोरोना जैसे संक्रमण में योगा से निरोग रहने का मूलमंत्र समझाया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी के साथ पाँच-पाँच की संख्या मे लोगों ने योगा किया। सपा प्रवक्ता सै. मो. अस्करी के अनुसार पाँच वक़्त की नमाज़ भी योगा का बेहतरीन नमूना है। योगा को धार्मिक आधार पर नहीं देखना चाहिये सब को योगा करना चाहिये। मो. शारिक़ ने कहा, मुसलमान बरसों से पाँच वक़्त की नमाज़ मे शामिल अराकान के द्वारा प्रतिदिन प्राताकाल से योगा करता चला आ रहा है। 
वहीं कोरोना जैसी महामारी मे जहाँ गाईड लाईन के अनुसार हाँथ और मुँह को साफ रखने की बात कही जाहरही है तो नमाज़ से पहले होने वाले वज़ू भी इसी का हिस्सा है। जो नमाज़ से पहले हर मुसलमान फर्ज़ समझ कर करता है। योग गुरु मुंतज़िर रिज़वी ने बड़ी तल्लीनता के साथ विभिन्न प्रकार के योग से शरीर को मिलने वाले फायदे से अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...