मंगलवार, 22 जून 2021

पत्रकारों को स्वास्थ्य की कामना, सह्रदय भेंट किएं

गोपीचंद             
बागपत। समाज का चौथा स्तम्ब कहे जाने वाले पत्रकार बन्धुओं की सेवा में होम्योपैथिक इम्युनिटी बुस्टर कल्याण भारती सेवा संस्थान द्वारा बड़ौत के सभी पत्रकार साथियों को उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये सह्रदय भेट किये गयें। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित इम्युनिटी बूस्टर कार्यक्रम का यह चरण जिला बागपत के सभी पत्रकार बंधुओं के लिये विशेष है। उन्होंने कहा कि समाज में पत्रकारिता समाज की आवाज है। 
जिसे एक पत्रकार निडर और निर्भीकता के साथ उठता हैं और अपनी चिंता नकारते हुये सामाजिक समस्याओं व अन्य सामाजिक मुद्दों को उठता जोर शोर से उठता है। एक उत्तम पत्रकार समाज के लिये सदा आदरणीय होता होता है। अतः पत्रकार सुरक्षा का दायित्व समाज और सरकार दोनों का बनता है। 
पत्रकार जनता की आवाज बनकर समाज का सहयोग करता है। एक आदर्श पत्रकार सचाई के सहारे अपना सारा जीवन व्यापन करता हैं। पत्रकारिता समाज को उचित दिशा देने में बड़ा सहयोग रखती हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...