रविवार, 6 जून 2021

शराब एवं मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया

अतुल त्यागी                  
हापुड़। शासन द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जिलाधिकारी अनुज सिंह, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के साथ जनपद में संचालित शराब एवं मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया गया। जिला अधिकारी के द्वारा 5 शराब की दुकानों (अतरपुरा, तहसील चौराहा, मेरठ रोड, तिरुपति गार्डन के पास एवं बाबूगढ़) की मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने क्यूआर कोड के द्वारा मदिरा की जांच की। इसके साथ-साथ उन्होंने स्टॉक रजिस्टर से मिलान भी किया। 
शराब की दुकानों पर कैमरे संचालित नहीं हैं तथा अनियमितता मिलने पर जिला अधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि संबंधित अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस जारी करें। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी दुकानदार द्वारा अगर ओवर रेटिंग की जाती हैं तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...