नई दिल्ली। इन सांसों को देख रहें हो ? क्या ये सांसें दिखाई दे रही है ? नहीं, लेकिन है। ये जो सांसों के दो तार है, जो लगातार चल रहे हैं। इनको तुम रोक नहीं सकते एक सांस आ रही है तो एक सांस जा रही है। इनको समान रूप से चलाने वाला कोन है ? जब सांस ले रहे हो तो जीवन है और जब छोड़ रहे हो तो मृत्यु है। इन सांसों के आधार पर ही शरीर का वजन हैं। किसी का अस्सी किलो,किसी का सौ किलो, तो किसी का सात किलो उसे अपना वजन भारी नहीं लगता। लेकिन जब सो जाएं, या मर जाए तो उस आदमी को अकेला कोई नहीं उठा सकता।
पर सांसों में इतनी पावर, शक्ति है कि, अकेले इतने शरीर का भार उठा रखा है। इसी की धोनी से वो ज्योति जल रही है। जो बिना घी तेल बाती के जल रही है। जहां सांस रूकी खेल खत्म इन सांसों के तार किसके हाथ में है ? कोन इनको चला रहा है? इन सांसों के तार, करतार के हाथ में है। वहीं परमात्मा इन सांसों को चला रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.