रविवार, 6 जून 2021

धरना-प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

कौशाम्बी। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता दानिश अली एडवोकेट की 5 जून को प्रयागराज के एक होटल से सादे ड्रेस के सिपाहियों ने गिरफ्तार कर लिया था। दानिश अली की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में उबाल आ गया और उन्होंने दानिश अली की रिहाई को लेकर मंझनपुर मुख्यालय के डायट मैदान में धरना-प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। 
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र ने कहा कि दानिश अली की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस कहां ले गई है, किस हालत में रखी हुई है। इसकी कोई जानकारी न मिलने से प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश है। धरना-प्रदर्शन के दौरान श्रीपाल गौतम प्रदेश महासचिव भैयालाल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पासी मनका प्रसाद सहित तमाम पार्टी जन मौजूद रहे।
मंजीत सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...