पंकज कपूर
देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है। आज राज्य में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही नए मामलों की संख्या 353 दर्ज की गयी है। आज 398 मरीजों की ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अभी भी 3572 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है।राज्य में अबतक कोरोना का कुल आंकड़ा 337802 पहुंच गया है। जिसमें से 321462 मरीज ठीक हुए है और 6997 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। 5771 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। आज हरिद्वार में 94, देहरादून में 75, नैनीताल में 30, पौड़ी गढ़वाल में 27, पिथौरागढ़ में 24, टिहरी में 20, उत्तरकाशी में 20, रुद्रप्रयाग में 15, यूएस नगर में 10 , चमोली में 9, चंपावत में 7, बागेश्वर में 2 नए केस मिले है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.