मंगलवार, 8 जून 2021

लोगो को फ्री वैक्सिनेशन देने पर आभार व्यक्त किया

राणा ओबराय                   
पंचकूला। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि कल प्रधानमंत्री ने जो घोषनाये वैक्सिनेशन के लिए की है। 75 फीसदी वैक्सिनेशन भारत सरकार खरीदेगी, जो राज्यो को मुफ्त में दी जाएगी। उन्होंने कहा 21 तारीख से तमाम लोगो को वैक्सिनेशन फ्री देने पर पीएम का आभार व्यक्त करता हूँँ। सीएम ने कहा दीपावली तक सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन की घोषणा को लेकर भी पीएम का आभार व्यक्त करता हूं।उन्होंने कहा नीति आयोग की 2020 की रिपोर्ट में हरियाणा मोस्ट परफार्मिंग स्टेटस में बड़े राज्यों में हरियाणा का नाम प्रथम आया है। 15 कैटगरी में 8 में हरियाणा 65 फीसदी से ऊपर है। अफोर्डेबल क्लीन एनर्जी के लिए भी हरियाणा नम्बर 1 पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...