बुधवार, 2 जून 2021

मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। भारतीय व्यापार मंडल लोनी इकाई के पदाधिकारियो ने लोनी उपजिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि सभी व्यापारी बाजार खुलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सरकार के निर्णय से व्यापारियों की दिक्कतें बढ़ेंगी। दुकान व शोरूम न खुलने से व्यापार ठप है। इसके बावजूद व्यापारियों को बैंक की किस्त, दुकान का किराया, बिजली बिल देना पड़ रहा है। दुकानदार के ऊपर उसके परिवार के साथ उसके यहां काम करने वाले सहयोगी कर्मचारी के परिवार के पालन पोषण की भी जिम्मेदारी है। 
व्यापार मंडल की लोनी इकाई ने व्यापारियों पर पुलिस के द्वारा हो रहे उत्पीड़न को बंद करने के साथ व्यापारियों पर किए हुए मुकदमा वापस लेने की मांग भी की। उन्होंने कहा जो कुछ व्यापारीगण गिरफ्तार किए गए हैं उन्हें भी छोड़ा जाए। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रति निकाय 100 पॉजिटिव से कम केस होने पर परिस्थितियों का आंकलन कर दुकान खोलने का आग्रह किया हैं।
व्यापारी की लॉकडाउन सहने की क्षमता खत्म हो चुकी है उनके व्यापार को तत्काल खोला जाए वरना व्यापारी भुखमरी की कगार आ जाएगा और लॉकडाउन खुलवाने के लिए आंदोलन करने के लिए विवश होगा।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री देवेंद्र ढाका, सदस्यगण व्यापारी मनीष मित्तल, सुरेश कुमार, अजय गर्ग, डैनी ठाकुर, राहुल भारद्वाज, राकेश गुप्ता, आदि व्यापारी लोग मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को ज्ञापन जाने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...