मंगलवार, 8 जून 2021

‘बी द मिरेकल’ पहल के तहत जरूरतमंदों को भोजन

कविता गर्ग                
मुंबई। अभिनेत्री राशि खन्ना कोरोना संकट के समय ‘बी द मिरेकल’ पहल से जुड़ गई हैं। जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाया जाएगा। कोरोना संकट के समय यह जरूरी है कि हम सभी आगे बढ़ कर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश करें। राशि खन्ना उन गरीब परिवारों की सहायता करेंगी जिनपर इस महामारी ने लॉकडाउन के चलते गहरा प्रभाव छोड़ा है। राशी संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सक्रिय रूप से मदद करने के लिए काम कर रही है।वह कोरोना के इस समय में उन लोगों की मदद करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
जिन्होंने अपनी आजीविका खो दी है। राशी इस काम को बिना किसी को जताए चुपचाप सेवा करने में लगी हुई हैं। बी द मिरेकल के साथ-साथ राशी रोटी बैंक जैसे संस्थाओं और स्वयंसेवकों के साथ जुड़ी हैं। जो उन जानवरों की मदद कर रहे हैं। जिन्हें विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान बिना भोजन या पानी के छोड़ दिया गया था। साथ ही, वे कुछ वृद्धाश्रम की सेवा में तत्पर हैं।राशी खन्ना का मानना है कि ,“महामारी से पीड़ित लोगों की दशा दिल दहला देने वाली है। बी द मिरेकल के जरिए मैं लोगों की हर मुमकिन मदद करने की कोशिश कर रही हूं। 
मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक ऐसी टीम का साथ मिला है जो इतनी बहादुर हैं, कि इस महामारी में भी घर से बाहर निकलकर लोगों की समस्याओं को सामने ला रही हैं। कई परिवार भुखमरी के कगार पर हैं जो हकीकत में बहुत ही बुरे समय से गुज़र रहे हैं।
मैं चाहती हुं कि लोग दिल खोलकर डोनेशन करें, तिनका तिनका भी मायने रखता है। यह एक अत्यधिक राशि होना जरूरी नहीं है। हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि हम सब इस समय एक साथ हैं और केवल एक साथ रहकर ही हम इस कठिन समय को पार कर सकते हैं। और साथ में हम किसी के भी जीवन में चमत्कार ला सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...