सोमवार, 14 जून 2021

डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों तथा परिसर का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें है। जिलाधिकारी ने सूचना विभाग, अभिलेखागार, शस्त्र अनुभाग, नजारत निर्वाचन, भूलेख, संग्रह अनुभाग, न्याय सहायक सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्यालय प्रभारियों को साफ-सफाई रखने, कार्य वितरण तथा फाइलों को सुव्यवस्थित ठंग से रखने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के महिला एवं पुरूष शौचालय में ताला बंद पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नाजिर को तत्काल ताला खुलवाये जाने एवं साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश दिया है। अभिलेखागार में दस्तावेजों के रख रखाव सही ढंग से न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दस्तावेजों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पान, गुटखा एवं तम्बाकू खाने वाले व्यक्तियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में थूकते हुए पाये जाने पर 500 रूपये का जुर्माना वसूले जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी मनोज, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...