बुधवार, 9 जून 2021

विश्वविद्यालयों की परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

संदीप मिश्र                      
बरेली। शासन ने विश्वविद्यालयों की परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। एक विषय का एक प्रश्नपत्र तैयार करने और एक से डेढ़ घंटे में परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। प्रश्नपत्र किस तरह से तैयार होंगे, इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के कुलपतियों पर छोड़ दी है। अब रुहेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा समिति के साथ बैठक कर परीक्षाओं को लेकर निर्णय लेगा। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय पहली बार नए तरीके से (इनोवेटिव) प्रश्नपत्र तैयार करेगा। इस दौरान कोरोना के हालात, छात्रों की पढ़ाई समेत अन्य बातों का ध्यान रखा जाएगा।शासन के निर्देशानुसार स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा। द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं भी होंगी। 
परीक्षाओं के अंक के आधार पर ही प्रथम वर्ष में प्रोन्नत छात्रों को अंक दिए जाएंगे। कुलपति ने बताया कि एक विषय में सभी प्रश्नपत्रों को शामिल करने के दौरान ध्यान रखा जाएगा कि छात्रों की तैयारी कितनी है। इसके लिए परीक्षा समिति की राय ली जाएगी।बहुविकल्पीय के साथ विस्तृत प्रश्न भी पूछे जाएंगे। विस्तृत प्रश्नों की संख्या भी आधी की जा सकती है। मौखिक परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं, इसको लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बार भी प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा। अगले वर्ष द्वितीय वर्ष की परीक्षा के आधार पर अंक निर्धारित किए जाएंगे।
कोरोना की वजह से दूसरे केंद्र भी बनाए जाएंगे
कोरोना के चलते शासन ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में दूसरे केंद्रों में भी परीक्षा करायी जा सकती हैं। इससे स्वच्छ परीक्षा भी हो सकेगी। स्वकेंद्र में कई बार शिक्षक विद्यार्थियों की बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने में मदद कर देते थे। 
इस पर लगाम लगेगी। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय ने 327 परीक्षा केंद्र बनाए थे जिसमें छात्राओं के सभी स्वकेंद्र बनाए गए थे। बीएएमएस की परीक्षा न होने से छात्र परेशान हैं। कई छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को भी दो छात्र परीक्षाओं के बारे में जानकारी करने परीक्षा नियंत्रक के दफ्तर पहुंचे तो उन्हें शासन के दिशा-निर्देशों का इंतजार करने के लिए कहा गया। अब शासन ने भी सेमेस्टर परीक्षाओं व उनके अंक निर्धारण को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएएमएस की कुछ परीक्षाओं का आयोजन करा लिया था लेकिन कोरोना के चलते बची परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। अब नए दिशा-निर्देशों के तहत निर्णय लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...