बुधवार, 9 जून 2021

पानी भरे गड्ढे से छह वर्षीय बच्चे का शव मिला

अतीक अहमद  
रामपुर। थाना शहजादनगर के ग्राम नानकार स्थित रेलवे स्टेशन के निकट नहर के एक पानी से भरे गड्ढे में भरे पानी से छह वर्षीय बच्चे का शव मिला। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बच्चे की शिनाख्त शहजादनगर थाना क्षेत्र के एफसीआई नानकार सोनू यादव पुत्र रूम सिंह के रूप में हुई है। सोनू के सौतेले पिता और चाचा पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
धमोरा रेलवे स्टेशन के पास राहगीरों ने नहर के एक गड्ढे में बालक के शव को तैरते देखा। कुछ ही देर में भीड़ जुट गई। किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों की मदद से शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने ग्राम प्रधान के साथ गांव में पूछताछ की। मृतक बालक की शिनाख्त सोनू यादव पुत्र रूम सिंह के तौर पर हुई। सूचना पर परिजन दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। बालक की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक सोनू के सौतेले पिता रूम सिंह और चाचा जितेंद्र को हिरासत में ले लिया है।
चाचा को खेत पर खाना देने गया था सोनू

मंगलवार की देर शाम रूम सिंह का भाई जितेंद्र नहर के पास भैंस चराने गया था। परिजनों ने सोनू के हाथ जितेंद्र को खाना पहुंचाने के लिए भेजा था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर सोनू के परिजनों ने थाना शहजादनगर में सूचना दे दी थी। थाना प्रभारी कृष्ण पाल ने बाताया कि बालक के चेहरे और गले पर चोट के निशान हैं इसलिए उसके सौतेले पिता रूम सिंह और चाचा जितेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

सोनू की मां ने रूम सिंह से की है दूसरी शादी
कुछ साल पहले सोनू की मां सीमा की शादी मिलक कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी नन्हें से हुई थी। नन्हें की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। नन्हें ने अपने पीछे पत्नी सीमा एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ा था। जिसके बाद से सीमा ने रिश्ते के मौसा रूम सिंह नानकार निवासी के साथ कोर्ट मैरिज की थी जबकि रूम सिंह की एक और पत्नी भी उसके साथ घर मे रहती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...