सोमवार, 28 जून 2021

ऑनलाइन क्लास में अराजक तत्वों ने वीडियो चलाया

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी और इसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते हो रहे नुकसान से बचने के लिए दफ्तरों से लेकर स्कूल-कॉलेज तक की पढ़ाई में सब कुछ मोबाइल और लैपटॉप पर स्थानांतरित हो गया है। कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के चलते उत्पन्न हालातों से छात्र-छात्राएं पिछले लगभग 1 साल से ही ऑनलाइन क्लास में शामिल होते हुए पढ़ाई कर रहे हैं। मुंबई के विले पार्ले के एक कॉलेज की ऑनलाइन चल रही क्लास में कुछ शरारती तत्वों ने अचानक पोर्न वीडियो चला दिया। जिससे हड़कंप मच गया। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की गई है। 
जुहू पुलिस इस बाबत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। सोमवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विले पार्ले स्थित कॉलेज की ऑनलाइन क्लास के दौरान हुआ यह मामला 4 दिन पहले का है। इस संबंध में कालेज के एक प्रोफेसर ने जूहू पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत की थी। जिसके आधार पर ऑनलाइन क्लास के दौरान बेहूदगी दिखाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वैसे देखा जाए तो यह पहली बार नहीं हुआ है। 
जब ऑनलाइन क्लास में किसी छात्र या बाहरी तत्वों ने इस तरह की हरकत की हो। पहले भी टीचर और प्रोफेसर ऑनलाइन क्लास के दौरान इस तरह की परेशानियों का सामना करते रहे हैं। हाल ही में पिछले दिनों ही यूपी के अतर्रा में ऑनलाइन क्लास के दौरान एक पॉर्न वीडियो चल गया था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को दोषी मानते हुए हटा दिया था। इतना ही नहीं इस मामले की साइबर सेल में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। देश के अन्य हिस्सों से भी इस तरह के कुछ मामले पहले सामने आ चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...