मंगलवार, 1 जून 2021

लाखों रुपयों के राजस्व का चूना लगा रहें माफिया

गोपीचंद                   
बागपत। बालैनी थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफिया बेरोकटोक जेसीबी से खनन कर प्रसाशन को लाखों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे है। बालैनी पुलिस ने रविवार को मविकला गाँव के जंगल से खनन कर रही एक जेसीबी और दो ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ी लेकिन खनन माफियाओं से सांठगांठ कर जेसीबी को छोड़ दिया।
बालैनी थाना क्षेत्र के मविकला, हरियाखेड़ा, पुरा महादेव, नवादा, मवीखुर्द सहित आधा दर्जन गाँवो में पिछले कई महीनों से पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से जेसीबी द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिसके चलते राजस्व विभाग को लाखों रुपये राजस्व का नुकशान हो रहा है। 

पुलिस अगर किसी की शिकायत पर खनन माफियाओं को पकड़ती भी है तो उसके बाद उनसे सांठगांठ कर उन्हें छोड़ दिया जाता है। रविवार को भी बालैनी पुलिस ने अवैध रूप से खनन कर रही एक जेसीबी और दो ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। और उन्हें बालैनी हिंडन चौकी पर खड़ा कर दिया। लेकिन शाम होते होते बालैनी पुलिस ने खनन माफियाओं से सांठगांठ कर जेसीबी को छोड़ दिया और अब वहां सिर्फ ट्रेक्टर ट्रॉली खड़े है।
मीडिया में आने के बाद पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है और पुलिस मामले की लीपापोती करने में लगे हुए है। इस बारे में बालैनी एसओ नरेश कुमार का कहना है कि मामले की रिपोर्ट बनाकर डीएम साहब को भेज दी है जेसीबी छोड़ने का मामला गलत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...