रविवार, 13 जून 2021

मंदिर में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकी मिली महिला

संदीप मिश्र   
मुरादाबाद। जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव मंदिर की रेलिंग से लटका मिलने पर सनसनी फ़ैल गयी। मौके पर पहुंचे विवाहिता के मायके पक्ष के लोगो ने दहेज़ हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया गया कि युवती की एक माह पहले ही शादी हुई थी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका रिंकी पाकबड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। रिंकी की शादी गत 1 मई को ही मझोला थाना क्षेत्र के गाँव लोदीपुर बिशनपुर निवासी दीपक के साथ हुई थी। युवती के पिता के अनुसार विवाह के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग रिंकी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। जानकारी होने पर उन्होंने ससुराल पक्ष मांग पूरी करने के प्रयास भी किये थे। घटना की सूचना पाकर मझोला इंस्पेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने रिंकी के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि मायके पक्ष की तरफ से ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...