सोमवार, 14 जून 2021

यूके: कर्फ्यू में रियायत देने पर विचार कर रहीं सरकार

पंकज कपूर                
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाए गए कोविड-19 कर्फ्यू 15 जून सुबह 6:00 बजे तक समय अवधि है। यह माना जा रहा है कि सरकार 22 जून तक इसे आगे बढ़ा सकती है हालांकि इस बीच कोविड-19 कर्फ्यू में सरकार रियायत देने पर विचार कर रही है।
रविवार को कोविड-19 कर्फ्यू की साप्ताहिक समीक्षा की गई और आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कोविड-19 कर्फ्यू की मानक प्रचालन प्रक्रिया यानी सोप जारी करेगा। सूत्रों के मुताबिक शासन इस बार बाजार खुलने के दिनों में या दुकान होटल रेस्टोरेंट सहित शॉपिंग मॉल खोलने की संभावनाओं पर विचार कर सकता है। वही 50% उपस्थिति के साथ सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को खोलने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...