बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मेजा थाने मे फर्ज़ी आरोप लगा कर गिरफ्तार एमएलसी मान सिंह यादव व अन्य नेताओं को भाजपा की शह पर प्रताड़ित करने और षणयंत्र रचकर पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीतने का महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन ने आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे आज मेजा थाने मे एमएलसी मानसिंह यादव व अन्य सपा नेताओं को दुर्भावनापूर्ण तरीकी से झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार करने की घटना से नाराज़ सपाईयों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का घेराव कर ज्ञापन सौंप कर पुलिसया उत्पीड़न का आरोप लगाया। पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, नगर महासचिव रवीन्द्र यादव, रवि सपा नेत्रि, डॉ. ऋचा सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं व अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन मे आरोप लगाया गया, कि शासन के इशारे पर ज़िला प्रशासन सपा नेताओं का उत्पीड़न कर रहा है। ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मे पंचायत सदस्यों व उनके परिजनो को भयभीत कर अपने पक्ष मे करने का षणयंत्र रचने के साथ तरहा तरहा से परेशान किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से यह भी अनुरोध किया गया, कि 3 जुलाई को पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए और पंचायत सदस्यों व उनके परिजनो को बेवजह सत्ता पक्ष को वोटिंग करने के लिए बाध्य न किया जाए। नेताओं ने एमएलसी मानसिंह यादव व अन्य सपा नेताओं की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों मे निन्दा करते हुए इस प्रकार की पुनरावृत्ति पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी।
कहा, अधिकार सत्ता के इशारे पर अनैतिक कार्य न करें।सपा की सरकार आने पर ऐसे अधिकारी सपा के खास निशाने पर होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सै. इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव रवि, धर्मराज पटेल, डॉ. ऋचा सिंह,ओ पी यादव,रणजीत यादव,आक़िब जावेद खान, आशीष पाल,श्रषभ जायसवालअधिवक्ता गण वक़ार अहमद, काशान सिद्दीक़ी, किताब अली, जिज्ञान्शु यादव, रुपनाथ यादव, रोहित यादव, फहीम सिद्दीक़ी, सरताज अहमद, सोनू यादव, सुमित यादव, इरशाद अहमद, फरीद अहमद, जीतू यादव, सदानन्द कुशवाहा, सुशील यादव, जयभारत यादव, कमलेश यादव, मोनू शर्मा, रियासत,वास, महताब खान, धीरेन्द्र यादव, संदीप कुमार, राधे श्याम, आनन्द स्वरुप, सै. मो. अस्करी आदि सपा नेता व भारी संख्या मे आधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.