मंगलवार, 15 जून 2021

बुजुर्गों की पिटाई करने वाले दो और गिरफ्तार किए

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर बुज़ुर्ग के साथ मारपीट व अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में जांच करने पर पाया कि पीड़ित अब्दुल समद दिनांक 5 जून को बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आया था। जहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर के घर बंथला,लोनी गया था। परवेश के घर पर कुछ समय में अन्य लड़के कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल व मुशाहिद आदि आ गए और परवेश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। उनके अनुसार अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है, उसके दिए ताबीज से उनके परिवार पर उल्टा असर हुआ। इस वजह से उन्होंने ये कृत्य किया है। अब्दुल समद और प्रवेश ,आदिल ,कल्लू आदि लड़के एक दूसरे से पूर्व से ही परिचित थे। क्योंकि अब्दुल समद द्वारा गांव में कई लोग को ताबीज दिए गए थे। प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में समुचित धाराओं की वृद्धि करते हुए पूर्व मे ही मुख्य अभियुक्त परवेश गुज्जर की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मंगलवार को अन्य दो अभियुक्तों कल्लू व आदिल की गिरफ्तारी की गयी है। अन्य अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...