शनिवार, 19 जून 2021

एम्स चीफ के बयान ने लोगों की चिंताएं बढ़ाईं, लहर

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मौजूदा समय में थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन यह अभी तक पूरी तरह से हमारे बीच से गई नहीं है और देश भर में रोजाना लगभग सभी राज्यों में थोड़े बहुत कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं। इस बीच कोरोना से बचाव के नियमों के प्रति लापरवाह होते हुए देखकर एम्स चीफ के बयान ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। उन्होंने बयान कहा है कि अगले 6 से लेकर 8 हफ्तों में अर्थात 2 माह के भीतर भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर आते हुए दस्तक दे सकती है। शनिवार को एम्स चीफ रणदीप गुलेरिया ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए बयान दिया है कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है। 
जिसके चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में रोजाना तेजी के साथ कमी आती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा है कि अगले 6 से लेकर 8 हफ्तों में अर्थात 2 माह के भीतर कोविड-19 की तीसरी लहर भारत में अपनी दस्तक दे सकती है। एम्स चीफ ने कहा है कि देश भर में दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन कोरोना के नियमों का पालन करने में लोगों की खुलेआम लापरवाही देखी जा रही है। हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि देश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के दौरान जो कुछ हुआ है, हमने उससे कुछ भी सीखा नहीं है। बाजारों में जगह-जगह फिर से भारी भीड़ का जमावड़ा हो रहा है। लोग इकट्ठे होकर कोरोना के प्रति बेपरवाह होते हुए अपने कामकाज निपटा रहे हैं। 
उन्होंने कहा है कि राज्य स्तर पर कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने में समय लगेगा। लेकिन अगले 6 से लेकर 8 हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमण के मामले बढ़ने लगेंगे या कुछ और देर से। यह सब निर्भर करता है कि हम कैसे कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं और भीड़ को इकट्ठा होने रोक रहे हैं। कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी भारत, अमेरिका, ब्राजील, रूस और मेक्सिको शामिल हैं। वहीं, भारत में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 60 हजार 753 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद अब देश में ऐक्टिव मामले घटकर 7 लाख 60 हजार के पास पहुंच गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...