शुक्रवार, 18 जून 2021

पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढते तो खबर बनतीं हैं

अकांंशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि देश में जिस तरह से रोजाना डीजल व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। उसके चलते अब इनके दामों में बढ़ोतरी होने से नहीं, बल्कि जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढते हैं। उस दिन यह बात खबर बन जाती है। शुक्रवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोतरी पर करारा तंज कसते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ना रोजाना की आम बात हो गई है। भले ही कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे लोग डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर महंगाई की मार से बुरी तरह से परेशान हो रहे हो लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नही है। 
सबसे बड़ी बात यह है कि जिस दिन डीजल पेट्रोल के दाम देश में नहीं बढ़ते हैं तो यह बात सबसे बड़ी खबर बन जाती है। शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के विकास का यह हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल डीजल के दाम ना बढ़े तो यह बात बड़ी खबर बन जाती है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही देश की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। जिसके चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 96 रूपये 93 पैसे और डीजल की कीमत 28 पैसे का उछाला लेते हुए 87 रूपये 69 पैसे प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। यदि देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो अकेले जून माह में अब तक पेट्रोल की कीमत 2 रूपये 70 पैसे और डीजल की कीमत 2 रूपये 56 पैसे बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले माह मई में पेट्रोल 2 रूपये 83 पैसे और डीजल 4 रूपये 42 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...