मंगलवार, 8 जून 2021

समस्याओं को दूर कराने के लिए एक ओर पहल की

अश्वनी उपाध्याय                 

गाजियाबाद। शहर की समस्याओं को दूर कराने के लिए नगर आयुक्त ने एक ओर पहल की है। जिसके तहत कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने और लॉकडाउन हटने के बाद उन्होंने कैंप कार्यालय पर जोनवार 10-10 पार्षदों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान क्षेत्रवार सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में पार्षदों के सुझाव लिए गये। मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय पर नगर आयुक्त महेंन्द्र सिंह तंवर ने 10 पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन करते हुए विभिन्न मुद्दो पर बातचीत कर सुझाव लिए और उनकी समस्याएं सुनी। 

नगर आयुक्त ने कहा कोरोनाकाल के चलते पार्षदों के साथ बैठक नही हो पा रही थी। सिटी जोन से पार्षद राजेंद्र तितोरिया, वार्ड-8 से माया देवी, वार्ड-6 से पार्षद संघदीप तोमर, वार्ड-9 से विनोद कुमार, वार्ड-11 से जाकिर सैफी, वार्ड-95 से पार्षद अपनी समस्याओं को नगर आयुक्त के सामने रखा। निगम के विभिन्न विभागध्यक्ष भी बैठक में उपस्थित रहे। एक-एक कर कर क्षेत्र की समस्याओं को पार्षदों द्वारा अधिकारियों के सामने रखा गया तथा अधिकारियों ने प्रत्येक समस्या को नोट कर जल्द उनका समाधान करने की बात कहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...