बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिला मुख्यालय से मात्र 25 किलोमीटर दूर कौंधियारा ब्लाक बरौली ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रधान घनश्याम भारती ने आरोप लगाया है, कि पूर्व प्रधान पति ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को कॉलोनियां मिली थी। उनमें से सभी अपात्र लोगों को घर पैसा ले देकर दिलवा दिया। जबकि, ग्राम सभा 5 लोग बहुत हैं। लेकिन, वह विचारे पूर्व प्रधान पति को रिश्वत के तौर पर पैसा नहीं दिए जाने के कारण अपात्र घोषित कर दिए गए।
पूर्व प्रधान पति व उनका पूरा परिवार दबंग किस्म के हैं। जिन पर थाना घूरपुर में कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज है। नवनिर्वाचित प्रधान ने एक बड़ा आरोप और लगाया है कि पूर्व प्रधान पति स्वदेश द्विवेदी पुणे जातिसूचक गालियां देते हैं। कहते हैं, कि तेरी प्रधानी इस गांव में नहीं चलने देंगे जबकि जनता द्वारा चुने गए नवनिर्वाचित प्रधान को किसी भी अधिकारियों का भी साथ नहीं मिल रहा है। नवनिर्वाचित प्रधान घनश्याम भारती ने उच्च अधिकारियों से अपनी जान माल और सुरक्षा की गुहार लगाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.