बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मंगलवार से सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। सबसे पहले एलएलबी की परीक्षाओं की कापियां जांची जाएंगी। कापियों के मूल्यांकन के लिए 70 शिक्षकों को परीक्षा केंद्र पर बुलाया गया है। पहले दिन कितने शिक्षक आते हैं इसको लेकर संशय बना हुआ है। क्योंकि 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश भी चल रहा है।विश्वविद्यालय की एलएलबी, बीए एलएलबी, बीसीए, बीबीए, बीटेक, पैरा मेडिकल समेत अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं मार्च माह में हुई थीं। कोरोना के चलते कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। उसके बाद से मूल्यांकन भी अटक गया था।
करीब दो महीने बाद 15 जून से मूल्यांकन शुरू हो रहा है। मूल्यांकन से कुछ दिनों पहले परीक्षा भवन की सफाई करायी गई थी।परीक्षा केंद्र के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बताया कि मंगलवार से एलएलबी की परीक्षाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए 70 शिक्षकों को बुलाया गया है। एलएलबी के प्रथम, तृतीय और पंचम और बीए एलएलबी के प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम सेमेस्टर की कापियां जांची जाएंगी। उसके बाद बीबीए, बीसीए, पैरामेडिकल व अन्य परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू होगा।
विधि संकायाध्यक्ष डा. अमित सिंह ने बताया कि कापियों के मूल्यांकन के बाद एलएलबी के षष्टम और बीएएलएलबी के दशम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी। यह परीक्षाएं मुख्य परीक्षाओं के कुछ दिनों बाद शुरू होंगी। जल्द ही इनकी भी तैयारी शुरू कर दी जाएगी। सभी परीक्षाओं के मूल्यांकन के बाद अन्य सेमेस्टर के अंक निर्धारित किए जाएंगे।
इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) ने परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। इस संबंध में 14 जून को सूचना भी जारी कर दी है। इसके अलावा इग्नू ने ऑनलाइन या भौतिक रूप से असाइनमेंट और प्रोजेक्ट भी जून माह तक जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। इससे पहले प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.