अतीक अहमद
बिजनौर। रविवार की सुबह नूरपुर बिजनौर हाईवे पर हुई आमने सामने की भिड़ंत में कार ट्रक से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार उनका 14 वर्षीय भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर के थाना मंडी मोहल्ला पक्का बाग के निवासी लकड़ी व्यापारी दो सगे भाई 30 वर्षीय आरफीन व 35 वर्षीय सोहेल पुत्र शराफत हुसैन एवं उनका 14 वर्षीय भांजा युसूफ पुत्र आसिफ ब्रेजा कार पंजीकरण संख्या UP 11 BM 3189 में सवार होकर सहारनपुर से संभल के लिए चले थे। रविवार की प्रातः करीब 10:15 बजे जैसे ही उनकी कार नूरपुर बिजनौर मार्ग पर ईदगाह के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक 18 टायरा ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी 18 टायरा ट्रक में जा घुसी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों सगे भाइयों के शवों को राहगीरों की मदद से बामुश्किल बाहर निकाला। जबकि गंभीर रूप से घायल मृतकों के भांजे को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया। उनकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान हुई तथा परिजनों को सूचना दी गयी। मृतक दोनों भाइयों के शवों को पंचनामा भर कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.