अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोनी विधानसभा क्षेत्र में कई जगह पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिव बाबू पाठक ने पश्चिमी करावल नगर एवं लोनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर कोविड-19 के बारे में आमजन को जागरूक किया एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की। उन्होंने मकान मालिकों से कहा कि किरायेदारों का किराया वैश्विक महामारी के दौरान माफ कर दें। 2 महीने का किराया अवश्य माफ होना चाहिए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिव बाबू पाठक ने पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सीमा भारद्वाज, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल शर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भावना विष्ट के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर गरीब बेसहारा जनों को राशन भी वितरण किया। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग मास्क लगाएं एवं 2 गज की दूरी आपस में बनाए रखें। यही महामारी से बचाव का मूल मंत्र है और स्वच्छता कायम रखना भी आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.