सोमवार, 7 जून 2021

गाजियाबाद: शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

अश्वनी उपाध्याय            

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट और समस्त उपजिलाधिकारी तथा संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीमों ने जनपद गाजियाबाद में शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। रविवार को जनपद गाजियाबाद मे उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनपद में शराब की दुकानों पर अवैध शराब नहीं पाई गई। यह जानकारी आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार से निरीक्षण जारी रहेगा और शराब की दुकानों पर अगर अवैध शराबपाई जाएगी तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज निरीक्षण के दौरान जनपद गाजियाबाद में शराब की दुकानों पर कोई कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई और ना ही किसी दुकान पर कोई गंभीर अनियमितता पाई गई। आज जनपद गाजियाबाद में उच्च अधिकारियों द्वारा जगह-जगह पर शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया और सब सही पाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...