हरिओम उपाध्याय
गोरखपुर। कोरोना के खिलाफ शुरू जंग में 'टीका ही टिकायेगा, महामारी पर विजय दिलाएगा' का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्र का असर दिखने लगा है। टीकाकरण के रिकार्ड बन रहे हैं। शहर ही नहीं, गांवों में भी होने वाले वैक्सीनेशन के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। गोरखपुर में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी हुई, लेकिन 21 जून से शुरू महाभियान में काफी तेजी आ गई है।
प्रतिदिन नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं। लक्ष्य से औसतन 40 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण कर मुख्यमंत्री का गृह जनपद पूरे प्रदेश में जागरुकता की नजीर पेश कर रहा है। सिर्फ चार दिनों में 13 हजार का हुआ टीकाकरण 21 से 24 जून तक महज चार दिनों में यहां एक लाख 13 हजार 207 लोगों को कोविड वैक्सिन लगाई जा चुकी थी। 25 जून को शाम 07 बजे तक हुई रिपोर्टिंग के मुताबिक इस दिन 27 हजार 088 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। जिले में कुल टीकाकृत लोगों की संख्या 08 लाख 43 हजार 823 हो गई थी। कुल टीकाकरण के मामले में गोरखपुर अब राज्य में छठवें स्थान पर पहुंच गया है।
गोरखपुर में 21 जून से प्रतिदिन औसतन 20 हजार लोगों को वैक्सिन लगाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन 21 जून को लक्ष्य ही लक्ष्य से 35 प्रतिशत अधिक टीके लगाए गए। इस दिन 27 हजार 298 लोगों ने टीका लगवाया था। 22 जून को लक्ष्य से 45 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण करते हुए 29 हजार 163 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। इसी तरह 23 जून को टीकाकरण करवाने वालों की संख्या 25 हजार 544 रहा। यह भी लक्ष्य से 28 फीसद अधिक रहा। 24 जून को वैक्सिन को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। लक्ष्य से 55 प्रतिशत अधिक 31 हजार 202 लोगों ने टीका लगवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.