शुक्रवार, 11 जून 2021

शेयर बाजार शिखर छूने के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद

मनोज सिंह ठाकुर   
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़ते हुए आज नए शिखर को छूने के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 174.29 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की छलांग लगाकर 52,474.76 अंक पर पहुंच गया। यह पहली बार 52,400 अंक के पार बंद हुआ है। दोपहर से पहले यह 52,641.53 अंक तक चढ़ गया था जो बीच कारोबार का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 15,835.55 अंक के शिखर को छूने के बाद 61.60 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,799.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आईटी, टेक और बिजली क्षेत्र की कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हुई लिवाली से बाजार को बल मिला। कोविड-19 के मामलों में लगातार आ रही कमी और कई राज्य सरकारों द्वारा प्रतिबंधों में ढील देने से अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ है।मझौली और छोटी कंपनियों के शेयर भी बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुये। बीएसई का मिडकैप 0.14 फीसदी की​ बढ़त के साथ 22,927.83 अंक पर और स्मॉलकैप 0.40 प्रतिशत उछलकर 25,116.30 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ. रेड्डीज लैब का शेयर 3.03 प्रतिशत मजबूत हुआ।

पावरग्रिड में 1.97 प्रतिशत, टीसीएस में 1.73 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.56 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.54 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.39 प्रतिशत की तेजी रही। एलएंडटी का शेयर 1.07 फीसदी लुढ़क गया। अधिकतर विदेशी बाजारों में तेजी देखी गई। एशिया में चीन का शंधाई कंपोजिट 0.58 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.03 प्रतिशत टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.77 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.36 प्रतिशत की मजबूती में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.58 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...