गुरुवार, 3 जून 2021

अभद्रता: महिला सांसद को संसद से बाहर निकाला

तंजानिया। पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया में एक महिला सांसद की ड्रेस को लेकर संसद में विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, सांसद की टाइट फिटिंग वाली पैंट को लेकर उसे नेशनल असेंबली छोड़कर जाने को कहा गया। तंजानिया में मंगलवार को महिला सांसद कोन्डेस्टर सिचवाले को संसद में ‘अजीब’ कपड़े पहनने पर बाहर जाने को कहा गया। साथ ही महिला सांसद को उनकी इस ड्रेस को लेकर माफी मांगने को कहा गया। हुसैन अमर नाम के एक अन्य सांसद ने सिचवाले के कपड़े को लेकर अपना विरोध जताया। इसके बाद संसद के स्पीकर जॉब नदुगई (Job Ndugai) ने महिला सांसद को सदन से बाहर जाने को कहा।
स्पीकर ने कोन्डेस्टर सिचवाले को कहा, ‘जाइए ढंग के कपड़े पहनकर आइए, फिर सदन में शामिल होइए।’ वहीं, हुसैन ने इससे पहले कहा, ‘हमारी कुछ बहनें अजीब कपड़े पहने हुए हैं। वो समाज को क्या दिखाना चाहती हैं? ’स्पीकर जॉब नदुगई ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब उन्हें संसद की महिला सदस्यों के कपड़ों के बारे में शिकायत मिली है। स्पीकर ने निर्देश दिया कि अनुपयुक्त कपड़े पहनने वाले किसी भी सांसद को सदन में प्रवेश करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...