बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में महायोजन मास्टर प्लान-2031 के सम्बंध में स्टेक होल्डर्स तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने महायोजना मास्टर प्लान-2031 हेतु सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं का प्रस्ताव बनाकर एक सप्ताह के अंदर प्रयागराज विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी विभाग भविष्य की योजनाओं के अनुरूप जो भी प्रस्ताव दे।
उसको अच्छे ढंग से भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप तैयार करके दें।जिससे कि विभागों की भविष्य में कराये जाने वाले कार्यों एवं योजनाओं को महायोजना मास्टर प्लान-2031 में शामिल किया जा सके। जिससे सम्बंधित विभागों को उनकी योजनाओं के अनुरूप भूमि आवंटन सहित अन्य कार्रवाइयां सुनिश्चित की जा सके। बैठक में पुलिस विभाग, नगर निगम, विद्युत, रोडवेज, रेलवे, जल निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, पर्यटन, आवास-विकास, पुरातत्व विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, एयरपोर्ट अथाॅरटी, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग, मेला प्राधिकरण सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर अपने विभाग से सम्बंधित भविष्य में कराये जाने वाले कार्यों की योजनाओं से सम्बंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव दयानंद, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. प्रभाकर राय सहित स्टेक होल्डर्स सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.