गुरुवार, 10 जून 2021

भारत को 8 करोड़ कोरोना टीके मिलेगें: अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में जारी कोरोना महामारी के बीच अमेरिका वैक्सीन को लेकर मदद करने के लिए सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाल ही में ऐलान करने के बाद विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है, कि कोवैक्स के जरिए भारत को 8 करोड़ कोरोना वैक्सीन दी जाएंगी। 2 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी, कि अमेरिका समर्थित कोवैक्स ग्लोबल वैक्सीन शेयरिंग प्रोग्राम के तहत अपने भंडार से कोविड के 75 फीसदी- 2.5 करोड़ डोज की पहली किश्त में से तकरीबन 1.9 करोड़ आवंटित करेगा। यह दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ-साथ अफ्रीका के लिए भी होंगी। 

बाइडन का यह कदम जून के आखिरी तक वैश्विक स्तर पर आठ करोड़ वैक्सीन्स को शेयर करने के लिए उनके प्रशासन के फ्रेमवर्क का एक हिस्सा है। व्हाइट हाउस की फैक्ट शीट के मुताबिक, कोवैक्स के जरिए से लगभग 1.9 टीकों को शेयर किया जाएगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ''भारत में वैक्सीन्स की शिपमेंट कब तक पहुंचेगी। इसके बारे में मेरे पास कोई विशेष जानकारी नहीं है। बेशक, भारत को उन आठ करोड़ टीकों का एक हिस्सा मिलेगा, जोकि कोवैक्स के जरिए से दिया जाएगा। मेरा मानना है कि उस क्षेत्र के लिए लगभग 60 लाख टीके होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...