अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। रविवार को जहां 89 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई। राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.12 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले शनिवार को इस साल के अब तक के सबसे कम 85 मामले सामने आए थे और नौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, आज 285 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14, 33, 934 हो गई है और 478 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 1, 568 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14, 07, 401 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 24, 965 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 77, 477 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 54, 297 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 19, 901 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 21, 277, 877 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 11, 19, 888 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 1, 837 पर आ गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, बीते सोमवार को भी दिल्ली में 89 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 16 फरवरी को 94 मामले और 27 जनवरी को 96 मामले आए थे। बता दें कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में राजधानी में संक्रमण दर 36 प्रतिशत थी जो अब घटकर 0.15 प्रतिशत से नीचे आ गई है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में आगाह किया था कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका सही साबित हो सकती है और कहा था कि सरकार इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.