मंगलवार, 1 जून 2021

गाजियाबाद: 7 दिनों में 93,963 लोगों को टीका लगा

अश्वनी उपाध्याय            

गाज़ियाबाद। जिलें में 10,601 व्यक्तियों ने कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नीरज अग्रवाल ने बताया कि जनपद में पिछले सात दिनों में 93,963 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। जिनमें 67,002 लोग 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के थे। 

उन्होंने बताया कि जिले के 51 केंद्रों पर टीकाकरण के कुल 86 सत्र आयोजित किए गए। 28 केंद्रों पर युवाओं के लिए टीकाकरण का इंतजाम किया गया। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3,098 और 1,043 बुजुर्गों को टीका लगाया गया है। 267 फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 22 स्वास्थ्यकर्मियों ने भी टीका लगवाया है। टीकाकरण के लिए वैक्सीन की 1,025 वायल की खपत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...