सोमवार, 14 जून 2021

यूपी: राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 का सफर महंगा

मुजफ्फरनगर। डीजल-पेट्रोल के साथ खाद्य तेल व अन्य वस्तुओं की महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर एक और प्रहार होने जा रहा है। 1 जुलाई से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 का सफर और अधिक महंगा हो जाएगा। हाईवे पर वाहन दौडाने के लिये अधिक टोल चुकाते हुए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।समूचा देश इस समय डीजल-पेट्रोल के साथ खाद्य तेलों की महंगाई की मार झेलते हुए बुरी तरह से कर्राह रहा है। इसी बीच आने वाली 1 जुलाई को लेकर भी लोग बुरी तरह से आशंकित हो चुके हैं। इसके चलते 1 जुलाई से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 का सफर महंगा होने जा रहा है। 

वह इसलिये कि हर साल एनएचएआई की स्वीकृति के बाद सिवाया टोल प्लाजा का शुल्क संशोधित किया जाता है। कोरोना संक्रमण की लहर की वजह से वर्ष 2020 में टोल प्लाजा के शुल्क में कोई संशोधन नहीं हुआ था। टोल प्लाजा की ओर से इस बार फिर से एनएचएआई मुख्यालय से टोल संशोधन की अनुमति मांगी गई है। एनएचएआई की हरी झंडी मिलते ही 1 जुलाई से टोल प्लाजा पर शुल्क की नई दरें लागू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस वर्ष नियमानुसार टैक्स में वृद्धि की जाएगी। इसके लिए टोल कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। सिवाया टोल प्लाजा पर प्रत्येक वर्ष एक जुलाई से नियमानुसार एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स में वृद्धि की जाती है। 

कोरोना के कारण वर्ष 2020 में एनएचएआई ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन लॉकडाउन लगने और टोल प्लाजा पर वाहनों की संख्या में आई भारी कमी के चलते होने वाले नुकसान को देखते हुए माना जा रहा है कि इस वर्ष एनएचएआई टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने जा रही है। टोल कंपनी तैयारियों में जुट गई हैं। जल्द ही प्रस्ताव बनाकर एनएचएआई को भेजा जाएगा। एनएचएआई द्वारा प्रस्ताव पर हरी झंडी मिलते ही टोल प्लाजा पर एक जुलाई से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर संशोधित दरें लागू कर दी जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...