रविवार, 13 जून 2021

भयानक सड़क हादसा, 5 महिलाओं की मौत 7 गंभीर

दुष्यंत सिंह टीकम   
राजिम। रायपुर से गरियाबंद जा रही तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स कार राजिम के कोपरा बस्ती के पास पेड़ से टकराई। कार में सवार 5 महिलाओं की मौके पर मौत, 7 लोगो को आई गंभीर चोटे, 6 गंभीर घायलों को रायपुर के मेकाहारा किया रेफर। 13 साल की नाबालिग को आयी हल्की चोटे। कार में 12 लोग थे सवार। रायपुर के अभनपुर खट्टी गांव से दशग्रात्र कार्यक्रम से वापस गरियाबंद के मालगांव के एक ही परिवार के थे लोग। वापस घर जाते समय हुए हुआ दर्दनाक हादसा।
राजिम थाना इलाके का मामला पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलो को अस्पताल भेजने की व्यवस्था मे लग गई।गरियाबंद जिले  एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 महिलाओं की मौत हो गई है वही छह अन्य लोग घायल हुए हैं । यह सड़क दुर्घटना ईको वाहन के अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा टकराने के कारण हुई है। उसके मुताबिक मृतक व घायल गरियाबंद ,मालगांव के निवासी हैं। यह सभी एक पारिवारिक कार्यक्रम से अपने घर को वापस आ रहे थे इसी दौरान NH 130 कोपरा  के समीप यह जिस इको वाहन में सवार थे वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 5 महिलाओं की मौत हो गई जबकि, छह अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। गाड़ी में  वाहन चालक सहित 12 लोग सवार थे  पुलिस मौके पर पहुचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन घायलों मेंं से चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैंं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...