बुधवार, 23 जून 2021

चेकिंग अभियान चलाकर 4 ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शंकरगढ़ नारीबारी चौकी इंचार्ज ने आज चौकी क्षेत्र राजमार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर चार ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही की। सीज किए गए ट्रकों से अच्छी खासी के राजस्व की वसूली होगी। 
डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश अवैध खनन अवैध परिवहन वाहनो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बारा अवधेश कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी नारीबारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने चौकी पर तैनात हे. का. धनंजय त्रिपाठी अन्य हमराहीगणो के साथ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। 
इस दौरान ओवरलोडिंग परिवहन में लिप्त उन्होंने कुल चार ट्रकों को हिरासत में लिए। वाहनो को पकड़े जाने की सूचना जब वाहन मालीको हुई तो वाहन को छुड़ाने के जुगाड़ में लगे। लेकिन, सख्त थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी के सामने एक ना चली। उन्होंने सभी वाहनों को थानों में खड़ा कराते हुए सीज की कार्यवाही की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...